देश के पहले हेलीपोर्ट की शुरुआत कल से

PICS: राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी में बना देश का पहला हेलीपोर्ट

राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी में बना देश का पहला हेलीपोर्ट आगामी 28 फरवरी को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा, जिसके बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बोझ कुछ कम होगा. कुल 25 एकड़ के दायरे में बने इस हेलीपोर्ट में एक साथ 10 हेलीकाप्टरों के उड़ान भरने या उतरने की सुविधा होगी. हवाई अड्डे से होने वाला हेलीकाप्टरों का परिचालन पूरी तरह रोहिणी हेलीपोर्ट पर स्थानांतरित हो जाएगा. अभी दिल्ली हवाई अड्डे के अलावा अतिविशिष्ट लोगों के लिए सफदरजंग हवाई अड्डे से भी हेलीकापटरों का परिचालन होता है. रोहिणी का हेलीपोर्ट उत्तर भारत के हेलीकाप्टर आपरेशन के हब के रूप में काम करेगा. यहां से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा हरियाणा जैसे राज्यों के लिए उड़ान संभव होगी. पच्चीस एकड़ में फैले हेलीपोर्ट के चार हैंगरों में कुल 20 हेलीकाप्टर रखने की व्यवस्था है. एक साथ 16 हेलीकाप्टर बाहर बने हेलीपैडों पर पार्क किए जा सकते हैं.

 
 
Don't Miss