कब मिलेगी दोषी अफजल गुरू को फांसी?

शहीदों के परिवार का दर्द, संसद हमले को हुए 11 बरस, कब होगी अफजल को फांसी ?

संसद में हुए आतंकी हमले की 11 वीं बरसी पर शहीदों की श्रद्धांजलि हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी की सजा ही हो सकती है और कुछ नहीं. 13 दिसम्बर 2001 को ही देश की संसद पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें लड़ते-लड़ते देश के आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे. इस आंतकी हमले में पांच पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे. देश के इस काले अध्याय को अंजाम देने वाले आंतकी अफजल गुरू के फांसी का इंतजार देश का हर नागरिक कर रहा है. इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वाले आंखों में आंसू भरकर आज भी सरकार से सवाल पूछते हैं कि आखिर कब आयेगा अफजल गुरू के फांसी की दिन. यह सवाल केवल शहीद के परिवार वालों की ही जुबान पर नहीं होता है बल्कि यह सवाल देश की राजनीतिक पार्टियां भी करती रहती हैं. कल भी संसद में विरोधी दलों ने यही कहा कि 13 दिसंबर को देश के मंदिर यानी संसद पर खून बहाने वाले आंतकी अफजल गुरू को 13 दिसंबर को ही फांसी के फंदे पर लटका देना चाहिए. अगर आंकड़ो की बात करें तो बीते 11 साल में तिहाड़ जेल में बंद अफजल गुरू अब तक लाखों रूपये खर्च हो चुके हैं. जिस पर लोग समय-समय पर सवाल उठाते हैं कि आखिर सरकार क्यों उसे जेल में पाल रही है.

 
 
Don't Miss