शिंदे के खिलाफ़ बीजेपी का विरोध मार्च

शिंदे के खिलाफ़ बीजेपी का विरोध मार्च, गुस्ताखी के लिए मांगे माफी

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के हिंदू आतंकवाद के बयान पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी है. शिंदे के ‘हिंदू आतंकवाद’ के बयान के विरोध में मार्च कर रहे भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अरुण जेटली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. संसद का बजट सत्र शुरू होने से दो दिन पहले बीजेपी ने मंगलवार को फैसला किया कि वह ‘‘हिन्दू आतंकवाद’’ संबंधी सुशील कुमार शिंदे की टिप्पणी के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपना विरोधी उस समय तक जारी रखेगी जब तक कि गृह मंत्री माफी नहीं मांगते. बजट सत्र में अपनाई जाने वाली रणनीति को तय करने के लिए बीजेपी संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया. बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा वीवीआईपी हेलिकाप्टर घोटाले और शिंदे के कथित हिन्दू आतंकवाद की टिप्पणी पर सरकार को घेरेगी. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में बजट सत्र में अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की गई. बुधवार को संसद के एनडीए नेताओं से चर्चा के बाद इस रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.’’

 
 
Don't Miss