सूखे की चपेट में देश की एक चौथाई आबादी

PICS: देश सूखे और गर्मी की चपेट में, 33 करोड़ लोग झेल रहे मार

भारत की ज्यादातर आबादी पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति के लिए तरस रही है. स्थिति यह है कि 10 राज्यों में 254 जिले सूखा प्रभावित हैं. करीब 33 करोड़ लोग सूखे की मार झेल रहे हैं. महाराष्ट्र के कई इलाके सूखे की चपेट में हैं. सबसे ज्यादा सूखा ग्रस्त राज्यों में से एक महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित इलाकों में ट्रेन से पानी भेजा जा रहा है. पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है. भारत में पानी को लेकर बीते 16 साल में सबसे बुरे हालात हैं. पिछले 2 सालों में मानसून अच्छा नहीं रहा है. देश के ज्यादातर रिजर्वायर में काफी कम पानी बचा है. उत्तर प्रदेश के बुलंदखंड में पानी की किल्लत है. कई जगहों पर ग्रामीणों को दूर-दूर से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है. वर्षों से चली आ रही लापरवाहियों की वजह से देश आज गंभीर जल संकट से जूझ रहा है.

 
 
Don't Miss