उपचुनाव में जीत का जश्न

Photos:उपचुनाव में जीत का जश्न, मोदी हुए और मजबूत

गुजरात में दो लोकसभा और चार विधानसभाओं के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी सीटें जीत ली हैं. बीजेपी की इस जीत से प्रदेश के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाए जाने वाले कैंप को और बल मिलेगा. उधर नीतीश कुमार को बिहार में झटका लगा जबकि कांग्रेस को चार राज्यों में उपचुनाव में खाली हाथ रहना पड़ा. गुजरात में भाजपा ने कांग्रेस से सभी छह सीटें छीन लीं. पोरबंदर लोकसभा सीट पर सबसे बड़ी जीत भाजपा के विट्ठल रादडी़या की रही, जिन्होंने 1,28,000 वोटों के साथ यह सीट अपने नाम कर ली है. उपचुनाव परिणाम से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ में मोदी के नाम को मज़बूती मिली है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक इस सप्ताहांत में गोवा में होने वाली है जहां मोदी को अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार समिति का प्रमुख बनाया जा सकता है. बिहार में महाराजगंज संसदीय उपचुनाव में राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह की करीब 1.37 लाख मतों से जीत मिली.

 
 
Don't Miss