OPPO का 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला ए57 लांच

PICS: ओप्पो का 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला ए57 पेश

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने मंगलवार को ए57 स्मार्टफोन लांच किया जो 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे का साथ कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है. ओप्पो के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल कारोबार) स्काई ली ने एक बयान में कहा, "ए57 ग्राहकों को एडवांस फोटोग्राफी के साथ ही एडंवांस फीचर्स भी मुहैया कराएगा, जिसमें फास्ट फिंगरप्रिंट रीडर आदि शामिल है. यह इस कीमत में पारंपरिक सीमाओं से परे है." इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एफ 2.0 अपरचर के साथ है. साथ ही इसमें ब्यूटीफाई 4.0 और ओप्पो का 'स्क्रीन फ्लैश' फीचर है. इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसमें सोनी के आईएमएक्स258 सेंसर के साथ बड़ा एफ2.2 अपरचर दिया गया है. इसका फेज डिटेक्सन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) 0.1 सेकेंड में भी फोकस कर देता है. इसका अल्ट्राएचडी मोड यूजर्स को 50 मेगापिक्सल की इमेज खींचने की सुविधा देता है.

 
 
Don't Miss