- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- अब लोगों को रुला रहा है प्याज
पहले महंगे टमाटर खरीदने के लिए मजबूर देश के लोगों को अब प्याज भी रुला रहा है. नासिक के लासलगांव बाजार में प्याज का थोक भाव पिछले तीन दिन में 40 प्रतिशत बढ़कर 46 रुपये किलो हो गया. यह ढाई साल का उच्च स्तर है. इससे राष्ट्रीय राजधानी में प्याज के खुदरा मूल्य में और तेजी आने की आशंका है जहां भाव पहले ही 60 रुपये किलो के आसपास बना हुआ है. लासलगांव एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी है. कारोबारियों के अनुसार ईद और उसके बाद साप्ताहिक अवकाश के कारण बाजार बंद होने के साथ मांग बढ़ने से कीमतों में तेजी आई है. हालांकि, अधिकारियों ने व्यापारियों द्वारा जमाखोरी की आशंका से इनकार नहीं किया है. राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान और विकास फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार एशिया में प्याज की इस सबसे बड़ी थोक मंडी लासलगांव में प्याज की कीमत सोमवार को 45.91 रुपये किलो हो गयी जो आठ अगस्त को 33.11 रुपये पर थी. आंकड़ों के अनुसार पिछली बार कीमत का यह स्तर दिसंबर 2010 और जनवरी 2011 के दौरान देखने को मिला था.