भारत में मरते है सबसे ज्यादा नवजात बच्चे

 दुनिया में सबसे ज्यादा नवजात बच्चों की मौत में पहले स्थान पर भारत

देश में बाल मृत्यु (पांच साल तक के बच्चों की मौत) की दर 52 प्रति हजार है. इसमें 56 प्रतिशत (या 29 प्रति हजार) बच्चे 28 दिन की उम्र से पहले ही दम तोड़ देते हैं. इसके अलावा हर एक हजार प्रसव में 22 बच्चे मरे हुए पैदा होते हैं. आंकड़ों के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों में नवजात मृत्यु दर में काफी भिन्नता है. सबसे अच्छी स्थिति केरल में है जहां यह दर सात प्रति हजार है. वहीं सबसे खराब स्थिति ओड़िशा और मध्य प्रदेश में है जहां नवजात मृत्यु दर 39 प्रति हजार है.

 
 
Don't Miss