उफ! ये ठंड, कहीं जान न ले ले

उफ! ये ठंड, कहीं जान न ले ले

लगभग पूरे उत्तर भारत अचानक ठंड बढ़ गई है. बिहार, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में शीतलहर चल रही है. कोहरे की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक लगभग बंद हो गया. ट्रेने प्रभावित हुई हैं, जिसके कारण कई गाड़ियां अपने समय से लेट चल रही हैं. राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह सर्द भरी रही, लेकिन न्यूनतम तामपान के सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहने के कारण मौसम खुशगवार हो गया. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान था कि सोमवार की सुबह में कोहरा रहेगा और दिन में बादल भी होंगे, हालांकि बाद में आसमान साफ हो जाएगा. दिल्ली के कुछ हिस्से में हल्की बूंदाबांदी का भी अनुमान लगाया गया है.

 
 
Don't Miss