उत्तर भारत में बढ़ी ठंड से ठिठुरन

पूरे उत्तर भारत में बढ़ा ठंड का प्रकोप, हरियाणा एवं पंजाब में शीतलहर

उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, वहीं राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु से भी नीचे चला गया. दिल्ली में सुबह का तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम होकर पांच डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया और लोगों के लिए दिन की शुरूआत ठिठुरन के साथ हुयी. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह में हल्के कोहरा रहा और दृश्यता सीमा घटकर 400 मीटर रह गयी. हरियाणा का नारनौल दो डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ रविवार इस मैदानी क्षेत्र में सबसे ठंडा स्थान रहा तथा शीतलहर इस राज्य एवं पड़ोसी पंजाब में चलती रही. पंजाब में अमृतसर भयंकर ठंड के चपेट में है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुष्क मौसम के बावजूद पारे में गिरावट जारी है

 
 
Don't Miss