उत्तर भारत में सर्दी से दो की मौत

उत्तर भारत में सर्दी ने दो की जान ली, कोहरे की वजह से 89 ट्रेने रद्द

समूचा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में भी आ गया और इस वजह से 89 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह कुछ इलाकों में हल्का कोहरा रहा और बारिश भी हुई तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा. हालांकि उड़ानों का परिचालन सामान्य रहा, लेकिन कोहरे की वजह से गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस, विक्रमशीला एक्सप्रेस और मग्ध एक्सप्रेस सहित दिल्ली आने वाली कम से कम नौ ट्रेने देरी से चल रही है जबकि एक ट्रेन के वक्त में बदलाव किया गया है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 89 ट्रेनें रद्द रहेंगी जैसा कि पहले ऐलान किया गया था.

 
 
Don't Miss