फिर पड़ेगी कंपकंपा देने वाली ठंड

कोहरा मचाएगा कोहराम, पड़ेगी ठंड, बरसेंगे ओले

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में अगले हफ्ते कंपकपांती सर्दी फिर दस्तक देने वाली है. त्तर भारत के मैदानी इलाकों में जहां भारी बारिश और ओले पड़ने की संभावना है वहीं पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी भारत के लिए शुक्रवार को चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक कहीं भारी बारिश तो कही भारी बर्फबारी होगी. उत्तर भारत के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल 4 और 5 फरवरी को होगी. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 3 फरवरी की शाम से ही उत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिखने लगेगा. मैदानी इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना है. बारिश का सबसे ज्यादा असर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दिखने वाला है. वहीं जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की आशंका है. इतना ही नहीं सर्दी से अमूमन अछूते रहे उत्तर गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश तक पर इसका असर पड़ेगा. मौसम विभाग की माने तो भारी बर्फबारी के चलते पहाडों पर सड़क यातायात पर असर पड़ेगा.

 
 
Don't Miss