मौसम ने ली करवट, फिर लौटी ठंड

उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, लौटी ठंड, गिरेंगे ओले

कहावत है कि ठंड जाने से पहले एक बार अपना रंग दिखा कर जाती है सोमवार से पूरे उत्तर भारत में बदलते मौसम को देखकर तो ऐसा ही लगता है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज जबरदस्त करवट लेने वाला है. मैदानी इलाकों में जहां भारी बारिश और ओले पड़ने की संभावना है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी होगी. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के लोग आने वाले हफ्ते में ठिठुरते नजर आ सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से पूरे उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी की वजह से पारा काफी गिर सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 4 और 5 फरवरी को ठंड की ठिठुरन सबसे ज्यादा होगी. इस सिलसिले में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि मौसम में इस बदलाव की वजह है वेस्टर्न डिस्टरबेंस. 3 फरवरी की शाम से ही उत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाएगा. मैदानी इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले पड़ने की भी संभावना है.

 
 
Don't Miss