आरुषि-हेमराज को बेडरूम में मारा!

आरुषि की आपत्तिजनक हालत बर्दाश्त नहीं कर पाए थे पेरेंट्स, किया कत्ल

नोएडा के चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में हर बार... हर सवाल का जवाब तलवार दंपति पर ही आकर ठहर जाता है. सीबीआई ने गांधीनगर, गुजरात (IFS) के निदेशक डॉक्टर मोहेन्द्र सिंह दहिया को विशेष अदालत में बतौर गवाह पेश किया. डॉक्टर दहिया ने अदालत को बताया कि आरुषि और हेमराज की हत्या में किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ नहीं है और इस हत्या का शक तलवार दंपत्ति पर ही है. दहिया ने बताया कि दोनों को बेडरूम में ही मारा गया था. फोरेंसिक लैब के मुताबिक दोनों को पहले गोल्फ स्टिक या हॉकी स्टिक से मारा गया फिर उनके गले को सर्जिकल ब्लेड से काटा गया. दोनों के गले एक कान के नीचे से दूसरे काने के नीचे तक कटे थे. हेमराज के शव को एक चादर में लपेट कर छत पर ले जाया गया. मगर बीच में शव गिर गया और उसका खून कुछ जगहों पर लग गया. छत पर एक आरोपी के हाथ का छाप भी मिला. उनके मुताबिक जांच में पाया गया कि हेमराज का शव छत पर ले जाकर उसका गला काटा गया.

 
 
Don't Miss