ओली छह दिन की भारत यात्रा पर

नेपाली प्रधानमंत्री ओली छह दिन की भारत यात्रा पर

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली छह दिन की भारत यात्रा के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंच गए. अपनी इस यात्रा के दौरान वह भारतीय नेतृत्व के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे जिसमें नेपाल के नये संविधान से जुड़े मुद्दों के कारण प्रभावित हुए दोनों देशों के संबंधों को सुधारने पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा.कोली प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पहली बार किसी देश का दौरा कर रहे हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हवाईअड्डे पर ओली की अगवानी की जिससे भारत के इस दौरे को दिए जा रहे महत्व का पता चलता है. ओली के साथ 77 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है. ओली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कई मुद्दों पर विस्तृत बातचीत करेंगे जिसके बाद दोनों पक्षों के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने से जुड़े समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है.

 
 
Don't Miss