देश के कई राज्यों में भारी बारिश, वड़ोदरा में हालात सामान्य

PICS: ओडिशा और राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, वड़ोदरा में हालात सामान्य

मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी में लगातार दूसरे सप्ताह भारी बारिश जारी है। इससे सामान्य जन-जीवन और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि मेट्रो ट्रेन और हवाई सेवाएं विलंब के साथ जारी रहीं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुंबई में 10 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं बीती आधी रात के बाद से यहां भारी बारिश हो रही है। शहर व उपनगरों के निचले इलाकों और सबवे व सड़कों पर करीब तीन-चार फुट पानी भर गया है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

 
 
Don't Miss