'बा' के लिए गांधी ने किया था सत्याग्रह

महात्मा गांधी ने किया था अपनी शादी के लिए पहला सत्याग्रह

गांधी जी सत्याग्रही थे लेकिन शायद ही किसी को पता होगा कि उन्होंने पहला अपनी शादी के लिए किया था. बापू के प्रिय सचिव महादेवभाई देसाई के पुत्र नारायणभाई देसाई ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी को अपनी ही शादी की मान्यता के लिए सत्याग्रह करना पडा था. उन्होंने यह भी बताया कि दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका जाने पर बापू अपने साथ कस्तूरबा को भी ले गये लेकिन वहां के कानून के अनुसार बा (कस्तूरबा) को मोहनदास की पत्नी नहीं माना गया. उस वक्त दक्षिण अफ्रीका में एक गिरिजाघर या विवाह पंजीयक के पास दर्ज विवाहों को कानूनी रुप से मान्य किया जाता था. गिरिजाघर के पादरी ने जब गांधी जी से यह बात कही तो उन्होंने अपने देश की मान्यताओं और आदर्श के लिए सत्याग्रह करने का निर्णय किया. बापू ने कस्तूरबा को दक्षिण अफ्रीका के कानून के बारे में बताया, तो उन्होंने भी इसके लिए सत्याग्रह करने और उनका भरपूर सहयोग करने की बात कही. इसके बाद महात्मा गांधी ने अपनी ही शादी की मान्यता के लिए दक्षिण अफ्रीका में पहला सत्याग्रह शुरू किया. नारायणभाई ने यह भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इस पहले सत्याग्रह का नेतृत्व स्वयं कस्तूरबा ने किया था. उनके साथ दक्षिण अफ्रीका का प्रवासी भारतीय समुदाय भी जुड गया.

 
 
Don't Miss