मोदी के तीर से जलेगा रावण

 नरेन्द्र मोदी जलायेंगे रावण, बुराइयों का करेंगे अंत

प्रधानमंत्री धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाकर अधर्म, असत्य, बुराई, हिंसा के प्रतीक रावण समेत अन्य पुतलों की परंपरागत तरीके से दहन करेंगे. इसके पहले वे अमन शांति, मानव कल्याण के प्रतीक सफेद कबूतरों के जोड़े को भी उड़ाएंगे. कमेटी के सचिव रवि जैन ने कहा कि विभिन्न देशों के 22 से अधिक दूतावास के राजनायिकों ने आमंत्रण स्वीकार किया है. इन लोगों के लिए अलग से पंडाल बनाया गया है.

 
 
Don't Miss