कोलकाता में दहाड़े मोदी

Photos: कोलकाता में मोदी ने केंद्र को कोसा, ममता की तारीफ की

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार नीतिगत जड़ता की शिकार हो गई है और यह उधार के समय पर चल रही है. कोलकाता के तीन चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से यहां संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा, ‘‘यह (यूपीए सरकार) कैलेंडर नहीं बल्कि घड़ी देख रहे हैं. यह आखिरी घड़ियां गिन रही है.’’ भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे मोदी ने केंद्र पर नीतिगत जड़ता का आरोप लगाया और दावा किया कि यह इतालवी मरीन, बांग्लादेश और पाकिस्तानी सैनिकों के भारतीय सैनिकों का सिर कलम करने सहित कई मुद्दों पर लडखड़ाती नजर आ रही है. उन्होंने कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक है कि भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इतालवी मरीन (नौसैनिक) को वोट देने के लिए उनके देश जाने की अनुमति दी गई जबकि भारतीय आरोपी की मां की मौत होने पर भी उन्हें उनके अंतिम संस्कार में जाने की अनुमति नहीं दी जाती.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश नीति तैयार करते हुए देश हित को सबसे ऊपर रखा जाना चाहिए. मोदी ने कहा कि भारतीय सैनिकों का सिर कलम किए जाने के बावजूद पाकिस्तान के प्रति सरकार का रवैया नरम है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के बनने में भारत के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद वहां वर्तमान संकट के समय उस देश में किसी की ओर से दिल्ली को कोई भी महत्व नहीं दिया जा रहा है.

 
 
Don't Miss