PICS: मेरठ में नरेंद्र मोदी की रैली

Photos: यूपी में समाज विरोधी पार्टी, यूपी को दंगामुक्त बनाएगी बीजेपी: मोदी

मोदी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए. उन्होंने कहा मौजूदा सरकार समावादी पार्टी नहीं समाजविरोधी पार्टी है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बहू बेटियां सलामत नहीं हैं. उन्होंने सपा सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा मोदी का मुकाबला करना है तो रैलियां करके नहीं बल्कि कानून व्यवस्था सुधारकर कीजिए. उन्होंने कहा गुजरात में आज के 10 साल पहले छूरी चाकू चला करते थे लेकिन वहां की जनता ने अब विकास की राजनीति का रास्ता अपना लिया है इसीलिए गुजरात के विकास का रथ चल पड़ा. उन्होंने कहा मेरठ में दंगे आज भी हो रहे हैं. मोदी ने दंगा मुक्त भारत बनाने का वादा किया.

 
 
Don't Miss