नाराज आडवाणी को मनाने पहुंचे मोदी

लोकसभा चुनाव:आडवाणी-मोदी में मतभेद गहराया

पार्टी के वरिष्ठता क्रम में मोदी की पदोन्नति के बाद से ही आडवाणी नाराज चल रहे थे और गांधीनगर से बदलकर उन्हें भोपाल की सीट दिए जाने की उनकी इच्छा को मोदी के साथ तल्ख होते उनके रिश्तों के रूप में देखा जा रहा है. बताया जाता है कि बैठक में मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि आडवाणी को गांधीनगर से ही चुनाव लड़ना चाहिए और इससे यह संदेश गया है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. आडवाणी 10वीं लोकसभा ‘1991-96’ , 12वीं लोकसभा ‘1998-99’ , 13वीं लोकसभा ‘1999-2004’ , 14वीं लोकसभा ‘2004-09’ और मौजूदा 15वीं लोकसभा ‘ 2009-14’ में गांधीनगर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके साथ ही पार्टी ने जिन 67 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया उनमें हिंदी सिनेमा की बीते जमाने की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी को मथुरा से जबकि ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जयपुर ‘ग्रामीण’ से टिकट दिया गया है.

 
 
Don't Miss