मोदी के सपनों के सौ शहर...

 नरेन्द्र मोदी घर नहीं, शहर बसाने का देखते हैं सपना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजैक्ट 100 स्मार्ट सिटी के निर्माण को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कुछ इस तरह उनके प्रश्न का जवाब दिया. नायडू ने कहा कि स्मार्ट सिटी 2 तरह से बसाए जाएंगे. पहला, कुछ पुराने शहरों को ही स्मार्ट सिटी में तब्दील किया जाएगा और दूसरा, पूरी तरह नए शहर बसा कर. लेकिन, दोनों ही तरीकों से शहरों को डिवेलप करने में 20 से 30 साल लग जाएंगे. हालांकि, नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते गुजरात सरकार ने 2011 में इस दिशा में बड़ी पहल की. वहीं अहमदाबाद के नजदीक देश की पहली स्मार्ट सिटी बसाने की शुरुआत हो चुकी है. इसे गुजरात इंटरनैशनल फाइनैंशल टेक यानी ‘गिफ्ट’ नाम दिया गया है.

 
 
Don't Miss