महिला वोटों पर मोदी की नज़र!

FICCI: मदर इंडिया पर फोकस था मोदी का भाषण

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के फिक्की में भाषण देते हुए कहा कि मां का स्थान सबसे ऊपर है और कन्या भ्रूण हत्या की दीमक हमारे समाज को खोखला कर रही है. नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि फेसबुक और ट्विटर के कारण मुझे महिलाओं की सोच और सुझाव जानने का मौका मिला. मोदी ने समाज में भ्रूण हत्या को कुरीति बताते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में मां का यानी नारी का स्थान सर्वोपरि है फिर भी लोग पता नहीं क्यों गर्भ में ही कन्या की हत्या कर देते हैं. मोदी ने कहा कि आजाद भारत में रहने के बावजूद, आधुनिक सोच की दावेदारी रखने के बावजूद हम 18वीं सदी के सोच से भी पीछे हैं, जहां बेटी को जन्म लेने का अवसर नहीं दिया जा रहा है. मोदी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के बिना देश का विकास संभव नहीं है. बेटियां मां बाप का सिर गर्व से ऊंचा कर रही है. मोदी ने गुजरात में महिलाओं के विकास की बात करते हुए कहा कि किस प्रकार उन्होंने परिवार की संपत्ति महिलाओं को दिलाने के लिए गुजरात में प्रयास किये गये. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गुजरात में बच्चे के दाखिले के वक्त मां का नाम पहले लिखा जायेगा. नरेंद्र मोदी से पूछा गया कि वे केंद्र में आते हैं तो महिला आरक्षण बिल को पास करवाने में क्या भूमिका निभाएंगे? इस सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव हमारी सरकार ने विधानसभा में पास किया. लेकिन हम इस बिल को लागू नहीं करवा सके. ये बिल आज भी राज्यपाल की अनुमति के इंतजार में है. महिला शक्ति पर बोलते हुए उन्होंने जहां गुजरात की जसु बेन के पिज्जा का जिक्र किया वहीं लिज्जत पापड़ का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा कि मौजूदा दौर में भी हर फाइव स्टार होटल में इस पापड़ को खाने के साथ सर्व किया जाता है. राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका बढ़ाते नजर आ रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि फिलहाल उन्होंने कांग्रेस द्वारा खोदे गए गुजरात के गड्ढे भरे हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. इससे पहले सीआईआई के समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाषण दिया था. इसे हफ्ते भर के भीतर प्रधानमंत्री पद के दो संभावित सूरमाओं के बीच की टक्कर की तरह देखा जा रहा है. कुछ दिन पहले राहुल ने सीआईआई को संबोधित करते हुए देश को मधुमक्खी का छत्ता करार दिया था. उनके इस बयान के बाद से ही बहस चल गई है. लिहाजा नजर इस पर है कि फिक्की की महिला उद्यमियों को संबोधित करते हुए मोदी क्या जवाब देते हैं. मंगलवार को वह कोलकाता में मर्चेट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स को भी संबोधित करेंगे. आपको बता दें सीआईआई में दिए भाषण में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत देश मधुमक्‍खी के छत्ते की तरह है, जो बहुत जटिल है लेकिन यहां के सभी लोग देश निर्माण में अपना-अपना काम कर रहे हैं. इस पर जवाबी हमला करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत मधुमक्‍खी नहीं मां है. जिस पर हमला बोलते हुए मनीष तिवारी ने कहा था कि मधुमक्खी देवी का अवतार हैं. पुराणों के मुताबिक मधुमक्खी को भ्रामरी देवी माना जाता है और उत्तराखंड में उनका मंदिर है. मनीष तिवारी ने बिना मोदी का नाम लिए ही कहा कि ये जानकारी उनलोगों के लिए है जो धर्म पर सियासत करते हैं लेकिन भारतीय संस्कृति को ठीक से नहीं जानते है.

 
 
Don't Miss