भाजपा की भरोसेमंद सहयोगी है शिवसेना

शिवसेना है भाजपा की भरोसेमंद सहयोगी: नरेंद्र मोदी

उद्धव ने भाजपा से पूछा, ‘अगर जरूरत पड़ी तो क्या आप ‘भाजपा’ किसी का भी समर्थन ले लेंगे, जैसा कि केजरीवाल ने किया. जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने राजीव गांधी का समर्थन लेकर किया. क्या वे जरूरत पड़ने पर कांग्रेस का समर्थन भी ले लेंगे?’ उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की चीज सामने आती हैं तो हममें और केजरीवाल में क्या अंतर रह जाएगा? शिवसेना अध्यक्ष ने कहा, ‘हम ‘शिवसेना-भाजपा’ हिंदुत्व के मुद्दे पर साथ आये. हम उनके संकट के समय में भी उनके साथ रहे. हालांकि अब ‘उनके लिए’ हालात में सुधार हो रहा है.’ उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से बातचीत करेंगे. मनसे ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर शिवसेना के मुकाबले उम्मीदवार उतारेगी लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को समर्थन देगी. इससे पहले शिवसेना अध्यक्ष को संतुष्ट करने के लिए महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष देवेंद्र फड़णवीस उनसे मुलाकात कर चुके हैं. फड़णवीस ने मुलाकात के बाद कहा था, ‘मैंने उद्धव जी को बताया कि भाजपा शिवसेना को अपना स्वाभाविक और विश्वस्त सहयोगी मानती है.’

 
 
Don't Miss