PICS:बंगाल में भी जबरदस्त मोदी फैक्टर

PICS:बंगाल में बीजेपी, आरएसएस के उदय के पीछे मोदी फैक्टर

राज्य में मुस्लिमों की आबादी 27 फीसदी है जो राज्य की कुल 294 विधानसभा सीटों में से कम से कम 140 में खासा प्रभाव रखती है. यह आबादी सत्ता के समीकरण तय करने में अहम भूमिका निभाती रही है. इस आबादी को अग्रणी राजनीतिक दल लुभाने के लिए प्रयासरत हैं.वर्ष 2011 में वाम किले के ध्वस्त होने के बाद से पश्चिम बंगाल में वास्तविक विपक्ष लगभग नदारद सा है और भाजपा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए धीरे धीरे प्रयास कर रही है. खास कर दक्षिण बंगाल के इलाकों में वह मोदी के बढ़ते ग्राफ की मदद ले रही है.

 
 
Don't Miss