देशभर में नागपंचमी की धूम, भोलेनाथ की भक्ति में लीन है भक्त

देशभर में नागपंचमी की धूम

इस बार नाग पंचमी सोमवार को पड़ रही है और सोमवार भगवान शिव को समर्पित है। इस बार सावन का महीना एक की बजाय दो महीने का मनाया जा रहा है। अधिक मास के चलते सावन में चार के बजाय 8 सोमवार पड़ रहें हैं।और आज 21 अगस्त को सावन के सातवें सोमवार का व्रत और पूजा की जा रही है। लेकिन आज सोमवार के साथ-साथ नाग पंचमी भी है। इस शुभ अवसर पर भक्त भगवान शंकर के साथ नाग देवता को भी प्रसन्न कर सकेंगे।

 
 
Don't Miss