- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- मस्जिदों में लगे देवताओं की मूर्तियां

हिंदू महासभा की एक नेता ने विवादास्पद बयान देने हुए कहा कि मुसलमानों और ईसाइयों की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए इस समुदाय के लोगों की नसबंदी करानी होगी क्योंकि उनकी बढ़ती जनसंख्या हिंदुओं के लिए खतरा है. उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिदों और गिरजाघरों में देवी देवताओं की मूर्तियां लगायी जानी चाहिए. महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुर ने जींद विश्राम गृह में पत्रकार सम्मेलन में कहा कि मुसलमान एवं ईसाइयों की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस पर अकुंश लगाने के लिए केंद्र को आपातकाल लगाना होगा और उनकी नसबंदी करानी होगी ताकि इनकी आबादी न बढ़ पाए. उन्होंने हिंदुओ से भी आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें ताकि उसका विश्व पर प्रभाव हो. उन्होंने एक अन्य विवादास्पद देते हुए कहा कि मस्जिदों और गिरजाघरों में देवी देवताओं की मूर्तियां लगायी जानी चाहिए. उन्होंने हरियाणा में नाथूराम गोड़से की प्रतिमा लगाने का जोरदार समर्थन किया.