आज से खुला राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन

PICS: राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन दर्शकों के लिए खुला, राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में वार्षिक उद्यान उत्सव का उद्घाटन किया. इसके साथ ही रविवार से ऐतिहासिक मुगल गार्डन दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा. मुगल गार्डन में इस बार लोगों के लिए ‘प्रेसिडेंट प्रणब’ और ‘शुभ्रा मुखर्जी’ के नाम की गुलाब की दो नई किस्में आकर्षण का मुख्य केन्द्र होंगी. मुगल गार्डन में इन नई प्रजाति के गुलाबों के लिए अलग-अलग क्यारियां बनाई गई हैं. इनमें अभी फूल नहीं खिले हैं. मुगल गार्डन के क्यूरेटर के अनुसार 15 मार्च तक इनमें फूल खिलने शुरू हो जाएंगे. इनके साथ ही उद्यान में फूलों की क्यारियों में सात विभिन्न रंगों में करीब 14 हजार ट्यूलिप दर्शकों को आकर्षित करते नजर आएंगे और साथ ही दर्जनों क्यारियों में विभिन्न प्रकार की गुलाब की किस्में दर्शकों को रोमांचित करेंगी. यहां 131 किस्म के गुलाब और डहेलिया समेत अनेक रंग-बिरंगे फूल मन मोह रहे हैं.

 
 
Don't Miss