- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- PICS:जानिए मौनी अमावस्या स्नान का महासंयोग

सुरक्षा के लिहाज से एटीसी की तीन टीमें, आरएएफ की दो कंपनियां, पीएसी की नौ कंपनियां, बम निरोधक दल की दो टीमों, दंगा रोकथाम की दो टीमों, जल पुलिस के 37 गोताखोरों और 533 होमगार्डो को नियुक्त किया गया है. लगभग 1,500 बीघे में फैले इस माघ मेले को प्रशासन ने तीन जोन और पांच सेक्टर में बांटा है. सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र में 15 थाने व 35 पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं.
Don't Miss