- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- PICS:जानिए मौनी अमावस्या स्नान का महासंयोग

सद्गृहस्थ संत देवप्रभाकर शास्त्री (दद्दाजी) के सानिध्य में यहां सवा करोड़ शिवलिंग का निर्माण दो दिन से जारी है, जिसमें फिल्म अभिनेता राजपाल यादव, आशुतोष राणा सहित अनेक श्रद्धालु शिवलिंग के निर्माण में लगे हुए हैं. जिलाधिकारी राजशेखर का कहना है कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर 80 लाख स्नानार्थियों के संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है. इसके लिए गंगा के संगम स्नान घाट, अरैल घाट, रामघाट तथा झूंसी में आचार्य बाड़ा घाट तथा दशाश्वमेघ घाट, काली सड़क से महावीर मार्ग, महावीर मार्ग से अक्षयवट मार्ग, खाक चौक, गंगोली शिवाला घाट, जीटी रोड तथा मोरी रोड स्नान घाटों पर स्नानार्थियों के स्नान की व्यवस्था की गई है.
Don't Miss