PICS:जानिए मौनी अमावस्या स्नान का महासंयोग

PICS:मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान की क्या हैं मान्यताएं?

मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर धनुष मात्र की दूरी पर भी जाकर स्नान करता है तो उसे पवित्र संगम में स्नान करने के बराबर पुण्य मिल जाता है. माघ मास में जब सूर्य मकर राशि पर आते हैं तो उस समय प्रयाग के संगम और पवित्र गंगा आदि नदियों में तीन करोड़ दस हजार तीर्थों का समागम होता है. पंडित राकेश शुक्ला ने बताया कि इसका वर्णन श्री रामचरितमानस में भी किया गया है. तीर्थ नगरी इलाहाबाद में मौनी अमावस्या स्नान के लिए अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में दो दिन पहले से ही आने लगे थे. बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, छत्तीसगढ़ सहित कई दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बस अड्डा हो या रेलवे स्टेशन सभी जगह से उतरने वाले श्रद्धालुओं का कारवां संगम की ओर अनवरत पहुंच रहा है, सबकी मंजिल संगम है.

 
 
Don't Miss