अब सस्ते टमाटर खरीदने होंतो मदर डेयरी जाएं

अब मदर डेयरी से खरीदें 40 रुपये में फ्रोजन टमाटर

मदर डेयरी के व्यवसाय प्रमुख ‘बागवानी’ प्रदीप्ता के साहू ने बताया कि टमाटर की कीमतों में चक्रीय वृद्धि हुई है इसलिए इसे रोकने के लिए हम फ्रोजन टमाटर के साथ सामने आये हैं जो कहीं सस्ता, स्वच्छ और पैकबंद रूप में है. मौजूदा समय में कंपनी के दिल्ली और एनसीआर में 400 सफल बिक्री केन्द्र हैं और बेंगलूर में 30 स्टोर्स हैं. मदर डेयरी फरवरी से अप्रैल के बीच टमाटर के अतिरिक्त स्टॉक खरीदती है जब इसकी पर्याप्त आपूर्ति की स्थिति रहती है और कीमतें कम होती हैं. इसके बाद वह अपने पश्चिम दिल्ली के संयंत्र में इस सब्जी का शीत भंडारण करती है.

 
 
Don't Miss