सुर्खियों में वाल्मीकि मंदिर, यहां झाड़ू लगायेंगे मोदी

राजनीति लिहाज से इस बस्ती का अलग ही रंग है. नई दिल्ली विधानसभा का यह क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के इलाके में है. बस्ती के रहने वाले लोग केजरीवाल के प्रचंड समर्थक हैं. केजरीवाल ने अभियान को अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा तो की है किंतु साथ ही यह भी कहा है कि यह केवल फोटो खिंचवाने मात्र तक सीमित रहे. सफाई का काम लगातार चलता रहना चाहिए. उन्होंने सफाई कर्मचारियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए भी सरकार से मांग की है.

 
 
Don't Miss