मोदी के स्वागत को सज रहा विक्रमादित्य

Photos: मोदी के स्वागत को सज रहा आईएनएस विक्रमादित्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गोवा तट पर अरब सागर में देश के सबसे बड़े युद्धपोत और विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य का अवलोकन करेंगे. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से पोत पर आएंगे और नौसेना के अहम युद्धपोत और विमान के कुछ अभ्यास का अवलोकन करेंगे. 26 मई को पद संभालने के बाद से प्रधानमंत्री का दिल्ली के बाहर यह पहला दौरा होगा. रूस से 15,000 करोड़ रुपये से अधिक में हासिल 44,500 टन वाले विक्रमादित्य पर अपने दौरे के दौरान मोदी मिग 29 के, सी हैरियर्स, पी 81 विमान, टी यू 142 एम और आई एल-38 एस डी समुद्री निगरानी विमानों के अलावा कामोव और सी किंग हेलिकॉप्टरों के साथ विभिन्न नौसैन्य विमानों की ‘वायु शक्ति प्रदर्शन’ का साक्षी बनेंगे.

 
 
Don't Miss