बुद्ध का शांति संदेश आतंकवाद का जवाब

 मोदी ने कहा, बुद्ध का शांति संदेश आतंकवाद का जवाब

मोदी ने कहा, "भारत के तेजी से विकास से समस्त क्षेत्र लाभ उठा सकता है, खासकर श्रीलंका. बुनियादी ढांचा व संपर्क, परिवहन तथा ऊर्जा के क्षेत्र में हम हमारे सहयोग को बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हैं." उन्होंने कहा, "हमारी विकासात्मक साझेदारी कृषि, स्वास्थ्य, पुनर्वास, परिवहन, विद्युत, संस्कृति, जल, आवास, खेल तथा मानव संसाधन सहित मानवीय गतिविधियों के हर क्षेत्र में है."

 
 
Don't Miss