किसान चैनल का शुभारंभ

Photos: मोदी ने किसान चैनल का किया शुभारंभ, किसानों के विकास की पैरवी की

प्रधानमंत्री ने ध्यान दिलाया कि 200 साल से अधिक समय पहले किये गये एक अध्ययन से पता चलता है कि आधुनिक तकनीक एवं उर्वरकों का प्रयोग किये बिना धान उत्पादन 15.18 टन प्रति हेक्टेयर था जबकि औसत अनाज उत्पादन अब केवल दो टन प्रति हेक्टेयर रह गया है. वि औसत तीन टन है. पूर्व प्रधामनंत्री लालबहादुर शास्त्री और उनके नारे ‘’जय जवान-जय किसान’’ को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने कृषि पर नये सिरे से बल दिया था जिससे अनाज उत्पादन में भारी इजाफा हुआ. प्रधानमंत्री ने किसानों एवं विशेषज्ञों से कहा कि वे इस क्षेत्र पर फिर से बल देने के लिए आधुनिक विज्ञान का इस्तेमाल करें. प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि उपेक्षित क्षेत्र है तथा इसे नौकरी एवं व्यापार के बाद अंतिम पसंद माना जाता है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को जीवंत बनाया जायेगा.

 
 
Don't Miss