गर्मी में पानी संग अठखेलियां

Pisc: चुभती-जलती गर्मी में पानी संग अठखेलियां

गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह से इंसान ही नहीं, बेजुबान पशु-पक्षिओं का भी जीना मुहाल है. तल्ख धूप के कारण दिन में सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. वहीं गर्मी और धूप से जानवर भी बेहाल हैं. चिड़ियाघरों और जैविक उद्यानों में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए गए हैं, जबकि सड़कों पर घूमने वाले जानवर गर्मी से बचने के लिए छांव की तलाश में या फिर पानी के आसपास देखे जाते हैं. तेज धूप से बचने के लिए जानवर भी इंसानों के जैसे ही तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. कई जानवर पोखरों, तालाबों में रहना पसंद करते हैं. पक्षी भी पानी से अठखेलियां करते नज़र आ जाते हैं, जिसे देखना किसी मनोहारी दृश्य से कम नहीं होता.

 
 
Don't Miss