मौसम ने बदली करवट

PICS: पूरे देश में मौसम ने फिर से बदली करवट

मैनपुरी, एटा-कासगंज, फिरोजाबाद, टूंडला, और मथुरा में बारिश और ओलों ने गेहूं की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया. तेज हवाओं से विद्युत पोल, तार, पेड़, होर्डिंग्स, टूट गये हैं। झोपड़ियों पर रखे छप्पर गायब हो गये. शुक्रवार को शाम होते-होते भीषण ओलावृष्टि ने नुकसान को दोगुना कर दिया. मथुरा और हाथरस में सैकड़ों गाड़ियों के शीशे टूट गए. साथ ही किसानों की खुदकुशी की घटनाएं भी बढ़ रही हैंकुल 13 लोगों की मौत हुई. इसमें आंधी से हुए हादसों में 6 लोगों की मौत, जबकि फसल की बर्बादी देख दो किसानों ने जान दे दी और 5 ने खेत पर ही दम तोड़ दिया. मौसम की करवट से बिजली आपूर्ति को तगड़ा झटका लगा है. सैकड़ों गांवों की बिजली रातभर बंद रही.

 
 
Don't Miss