- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- मौसम ने बदली करवट

आंधी से सबसे ज्यादा आम की फसल को नुकसान हुआ है. आम की फसल के बौर जिसमें छोटी-छोटी अमिया भी निकल आई थी, आंधी में टूटकर गिर गए हैं. इससे बागों को खरीदने वाले व्यापारी व किसान दोनों परेशान हैं. आम के पेड़ों में इस बार खूब बौर आए थे, मगर अब आंधी के कारण हुए नुकसान से आम के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर होंगे.
Don't Miss