Merry Christmas: फिजा में गूंजेगी जिंगल बेल

Merry Christmas 2015: फिजा में गूंजेगी जिंगल बेल

प्रभु यीशु के जन्म लेते ही दुनिया के साथ-साथ देश के तमाम गिरजाघरों में भी गुरुवार रात जिंगल बेल बजने लगेंगी और उनके जन्म की खुशियां मनाने के लिए शुक्रवार सुबह से ही चर्चों में विशेष पूजा होगी. ईसाई समुदाय के सबसे बड़े पर्व प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को मनाने की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. पादरी महेन्द्र सिंह के अनुसार क्रिसमस के दिन यह संदेश दिया जाता है कि ईश्वर का पुत्र यीशु ज्योति लेकर संसार में आ चुका है ताकि पाप और अज्ञान का अंधेरा मिटे. उन्होंने धरती पर आकर दूसरों के लिए जीवन अर्पित करने की प्रेरणा दी. यीशु का जन्म मध्यरात्रि को हुआ था. चर्च में गुरूवार की रात कैरल सिंगिंग और मिस्सा (विशेष प्रार्थना) का आयोजन होगा. इस मौके के लिए गिरजाघरों पर आकर्षक लाइटिंग की गई है.

 
 
Don't Miss