घाटी और लद्दाख के तापमान में वृद्धि

Photos: घाटी और लद्दाख के तापमान में वृद्धि, लेकिन पारा रहा शून्य से नीचे

कश्मीर और लद्दाख के अधिकतर भागों में तापमान में कुछ डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई, लेकिन इसके बाद भी तापमान शून्य से नीचे रहा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले दो दिनों में राज्य में छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इससे पहली रात के तापमान शून्य से नीचे 5.2 डिग्री सेल्सियस की तुलना में दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के तापमान शून्य से नीचे 10.2 डिग्री सेल्सियस की तुलना में 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था. प्रवक्ता ने कहा कि एक अन्य पर्यटन केन्द्र पहलगाम में भी न्यूनतम तापमान पिछली रात के मुकाबले चार से अधिक डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ शून्य से नीचे 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

 
 
Don't Miss