- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- ‘मातानुवन’ है ‘पर्यावरण’ बचाने का महाअभियान

शहर के ‘हाथीपावा’ जंगल को बनाया ‘मातानुवन’ : मातानुवन की अवधारणा को प्रशासन ने भी स्वीकार किया है. वन विभाग और पुलिस विभाग ने मिलकर झाबुआ शहर की हाथीपावा पहाड़ी पर्यावरण सरंक्षण के लिए 8500 पेड़ लगाए हैं और उसे ‘मातानुवन’ घोषित कर उसके संरक्षण की शपथ खुद भी ली और वहां आसपास रहने वाले आदिवासी समुदाय को भी दिलवाई है. झाबुआ के एसपी महेशचंद्र जैन कहते है आदिवासी समाज का यह असाधारण पहल है जिसका सम्मान होना चाहिए क्योंकि आमतौर पर आदिवासी भाईयों को अल्पशिक्षित माना जाता है लेकिन उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण का प्रयास अतुलनीय है.
Don't Miss