- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- 10 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति सुजुकी के 8 मॉडल

सबसे ज्यादा बिकने वाली दस कारों की सूची में मारूति के अलावा हुंदै की हैचबैक कार ग्रैंड आई10 पांचवे पायदान प्रवेश करती है. जनवरी 2017 में इसकी 13,010 इकाइयां बिकी हैं जबकि पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 9,934 था. इस सूची में हुंदै की एलीट आई20 छठे स्थान पर रही है. समीक्षावधि में इसकी 11,460 इकाइयां बिकी जो जनवरी 2016 में 9,604 थीं.
Don't Miss