केरल में मानसून ने दी दस्तक

केरल में मानसून ने दी दस्तक, पलक्‍कड़ और तिरुवनंतपुरम में झमाझम बारि‍श का आगाज

भीषण गर्मी से झुलस रहे उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले कुछ दिनों तक तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं आया पर केरल में बुधवार को आए मानसून ने दक्षिण भारत का रुख ही बदल दिया. लंबी प्रतीक्षा के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून बुधवार को केरल पहुँच गया. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को केरल और तमिलनाडु के अधिकतर हिस्सों, कर्नाटक के दक्षिणी भाग तथा बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्से में मानसून पहुँच गया है. इस साल यह सात दिन की देरी से आया है. आम तौर पर 01 जून को मानसून केरल के तट पर दस्तक देता है. भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय केन्द्र के प्रमुख के संतोष ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल और लक्षद्वीप में आ गया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि केरल में आनेवाले 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पहुंचने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं और इससे पहले बताया गया था कि मॉनसून 7 जून को केरल के तट पर पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने यह जानकारी बुधवार को ही ट्वीट करके दे दी थी और उम्मीद के अनुसार केरल की तपती धरती पर झमाझम बारिश शुरु हो चुकी है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 15 जुलाई तक देश के सभी हिस्सो में मानसून की बारिश होने लगेगी.

 
 
Don't Miss