PICS: ममता ने मोदी को कहे तीखे अपशब्द

PICS:  मोदी के लिए ममता ने किया अपशब्द प्रयोग, कहा गधा

मोदी ने सवाल किया, ‘‘आपने बांग्लादेशियों का मुद्दा 2005 में संसद में उठाया था. आपने जो 2005 में कहा था, वो आपका भाई आज कह रहा है. परंतु आप मुझे जेल भेजने के बारे में बात रही हैं. यह न्याय नहीं है. हमने इस बदलाव की उम्मीद नहीं की थी. अपनी कुर्सी बचाने के लिए क्या आप बंगाल के भविष्य को अंधेरे में डाल देंगी ?’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आपका सम्मान किया करते थे. आपने वामपंथियों से अकेले लड़ाई लड़ी. हमें आप पर गर्व था, लेकिन तीन वर्षों में आप बदल गईं.’’

 
 
Don't Miss