ऐतिहासिक मंदिरों वाला मलूटी गांव

108 ऐतिहासिक मंदिरों और तालाबों वाला अनूठा गांव मलूटी

यहां के मंदिर टेरोकोटा शैली में बने हुए हैं। इन पर चाला, बंगाल और उड़ीसा की प्राचीन वास्तुकला की छाप है। मलूटी पर हाल में झारखंड सरकार की आर्थिक सहायता से डॉ सोमनाथ आर्य ने बियॉन्ड कैम्परिजन नामक एक पुस्तक लिखी है। डॉ सोमनाथ बताते हैं कि इन मंदिरों में प्रमुख मंदिर है देवी मौलिक्षा का मंदिर। उनकी पूजा जमींदार परिवार के कुलदेवी के रूप में करता रहा है।

 
 
Don't Miss