Photos: बाला साहेब ठाकरे का ज़िंदगीनामा

Photos: बाला साहेब ठाकरे का ज़िंदगीनामा

‘‘मराठी मानूस’’ की नब्ज को बहुत अच्छी तरह समझने का हुनर रखने वाले बाल ठाकरे इस कहावत के पक्के समर्थक थे कि ज्यादा करीबी से असम्मान पनपता है और इसीलिए उन्होंने सदा खुद को सर्वश्रेष्ठ बताया. अपने समर्थकों से ज्यादा घुलना मिलना और करीबी उन्हें पसंद नहीं थी और वह अपने बेहद सुरक्षा वाले आवास ‘‘मातोश्री’’ की बालकनी से अपने समर्थकों को ‘‘दर्शन’’ दिया करते थे. प्रसिद्ध दशहरा रैलियों में उनके जोशीले भाषण सुनने लाखों की भीड़ उमड़ती थी.

 
 
Don't Miss