कुंवर हुए बालिग, अब कहलाएंगे 'महाराज'

PICS: 18 साल के राजा बने सवाई पद्मनाभ सिंह, बहन ने किया राजतिलक

जयपुर के पूर्व महाराजा ब्रिगेडियर भवानी सिंह के उत्तराधिकारी पद्मनाभ सिंह मंगलवार को 18 वर्ष के हो गए. इसी के साथ ही वह जयपुर राजघराने के सबसे कम उम्र के प्रमुख बन गए हैं. छह साल पहले पूर्व महाराजा भवानी सिंह के उत्तराधिकारी बने जयपुर राजपरिवार के वारिस पद्मनाभ सिंह मंगलवार को 18 साल के हो गये हैं. उनके जन्मदिन पर मंगलवार को जयपुर राजघराने के निवास स्थल सिटी पैलेस में भव्य समारोह आयोजित किया गया. इस खास अवसर पर पद्मनाभ सिंह ने राजपरिवार निवास में 'छाया दान' और 'गौ दान' की रस्में पूरी की. मंदिर में 'हवन' करने के बाद गुरुओं को 'भेंट' दी. इसके बाद पद्मनाभ सिंह राजपरिवार से जुडे मंदिरों के दर्शन के लिए गए. संतों, महंतों, गुरुओं से 'दुपट्टा प्रसाद' ग्रहण किया. सिटी पैलेस में मंगलवार को सवाई मानसिंह द्वितीय के शासन काल की यादें ताजा हों गई. जिस तरह से उस जमाने में 18 वर्ष की आयु होने पर मानसिंह का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया गया कमोबेश उसी अंदाज में अब सवाई पद्मनाथ सिंह का जन्मदिन भी उसी तरह मनाया गया.

 
 
Don't Miss