Pics: आस्था के कुंभ में मातम

तस्वीरों में कुंभ के दौरान हुए हादसे का दर्द

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने की उम्मीद से आए श्रद्धालुओं को मौत अपने आगोश में ले लेगी ऐसा किसी ने सोचा ना था. मौनी अमावस्या स्नान के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं के इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म पर रविवार की शाम मची भगदड़ में 36 लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 से ज्यादा घायल हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को एक-एक लाख की मदद देने की घोषणा की है. उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के भी आदेश दिये हैं. राजस्व परिषद के अध्यक्ष हादसे की जांच करेंगे. सीएम ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बसें चलाने को कहा है तथा केन्द्र से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का आग्रह किया है. उधर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए सभी विभागों से यूपी सरकार को हर संभव मदद मुहैया कराने को कहा है. इलाहाबाद स्टेशन पर यह हादसा शाम को उस समय हुआ जब प्लेट फार्म नम्बर छह पर कानपुर की ओर जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेन के आने की उद्घोषणा की गयी. ट्रेन के आने की खबर सुनते ही प्लेट नम्बर छह पर पहले से एकत्रित हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ तेजी से ट्रेन पकड़ने के लिए आगे बढ़ी.

 
 
Don't Miss