औरतों से ज्यादा श्रृंगार करते हैं नागा

औरतों से ज्यादा श्रृंगार करते हैं नागा साधू

आमतौर पर महिलाओं को अधिक श्रृंगार करने के लिए जाना जाता है, लेकिन सच्चाई यह है कि नागा साधु महिलाओं से भी कहीं अधिक श्रृंगार करते हैं. पहले शाही स्नान के दौरान विभिन्न अखाड़ों के नागा साधुओं के विभिन्न रूप देखने को मिले. जूना अखाड़े से जुड़े नागा संत श्रवण ने बातीचत के दौरान कहा कि हम तो महिलाओं से भी अधिक श्रृंगार करते हैं. महिलाएं तो सोलह श्रृंगार ही करती हैं, हम 17 श्रृंगार करते हैं. अखाड़ों में नागा साधु भी अलग-अलग तरह के होते हैं. कुछ नरम दिल तो कुछ अक्खड़ स्वभाव के होते हैं. कुछ नागा संतों के तो रूप-रंग इतने डरावने हैं कि उनके पास जाने से ही डर लगता है. बातचीत के दौरान नागा संत ने कहा कि शाही स्नान से पहले नागा साधु पूरी तरह सज-धज कर तैयार होते हैं और फिर अपने ईष्ट की प्रार्थना करते हैं.

 
 
Don't Miss